रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम सिमनौड़ी में देवर एवं भाभी को दबंगों ने धारदार हथियार से लहुलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
सिमनौड़ी निवासी चंद्रपाल यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह दोपहर में अपने नलकूप पर था। तभी गांव निवासी रामकिशुन यादव, अपने पुत्र वीरू एवं 8-10 अज्ञात लोगों के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए छोटे भाई धर्मेंद्र को पूंछने लगा। इसके बाद वह जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ। तब यह लोग गांव में जानवरों के बाड़े में पहुंचे और वहां पर मौजूद भाई धर्मेंद्र यादव को धारदार हथियारों से मारकर लहुलुहान कर दिया। शोर शराबा सुनकर मेरी पत्नी मेनका ने बचाव के लिए शोर मचाया। तब सभी ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि सिमनौड़ी में दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

