खेत लेबिल करते समय मासूम आया ट्रैक्टर की चपेट में हुई मौत

मेड़ में दबाकर मौके से भाग निकला चालक

भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग के मजरा झंझरिया डेरा में खेत की मेड़ बनाते समय 4 वर्षीय बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन लहुलुहान हालत में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सुरौली बुजुर्ग के मजरा झंझरिया डेरा निवासी जयनरायन निषाद का पुत्र आयुष 4 वर्ष गांव किनारे तालाब के पास साथियों के साथ खेल रहा था। पचखुरा बुजुर्ग निवासी बबलू भदौरिया का पुत्र गांव निवासी जगरूप सिंह के खेत को ट्रैक्टर में करहा लगाकर खेत लेबिल कर रहा था। खेलते समय आयुष करहा की चपेट में आकर लहुलुहान हो गया। बच्चे को लहुलुहान हालत में देखकर ट्रैक्टर चालक ने बच्चे को खेत की मेेड़ में दबा दिया और भागने लगा। इसी बीच अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर मचाते ही चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और मिट्टी में दबे बच्चे को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मां उमाकांती, भाई नितेश व आर्यन का बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक का पिता बाहर रहकर मजदूरी करता है। उसे घटना से अवगत कराकर गांव बुलाया गया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि घटना हुई है। बच्चे को मिट्टी में दबाने का आरोप निराधार है। चालक ही बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा था और वहीं से मौका पाकर फरार हो गया है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *