खबर का असर
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांकी मार्ग में संचालित प्रसव केंद्र में गर्मी से प्रसूताओं का बुरा हाल होने की खबर प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग ने रातों-रात कूलर ठीक कराकर संख्या बढ़ाते हुए ठंडी हवा के इंतजाम कराये हैं। इससे प्रसूताओं ने राहत की सांस ली है। वहीं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में भर्ती होने वाले कक्षों में भी कूलर के इंतजाम कराए गए हैं। मंगलवार को बांकी मार्ग में संचालित पुराने अस्पताल के प्रसव केंद्र के निरीक्षण में कूलर खराब मिले थे और प्रसव के लिए आई महिलाओं के साथ प्रसव के बाद भर्ती जच्चा बच्चा गर्मी में कराह रहे थे। यह खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग ने प्रसव कक्ष के सभी कूलर के साथ ओपीडी के कक्षों के कूलरों को ठीक कराकर चालू करा दिया है। कूलर चालू होते ही प्रसूताओं के साथ भर्ती होने वाले मरीजों ने राहत की सांस ली है। प्रसूताओं के तीमारदार सदाकली, श्याम कुंवर, सीमा आदि ने हर्ष जताया है।
रातों-रात ठीक होकर चालू हो गए प्रसव केंद्र के कूलर
