मरने से पहले सिम तोड़ कर फेंका
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के चंद्रपुरवा बुजुर्ग में पिता की डांट से क्षुब्ध बेटी ने खेत पर खड़े महुआ के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि पिता ने फोन से बात करने से मना किया था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया।
थानाक्षेत्र के धुंधपुर गांव निवासी गेंदालाल निषाद परिवार के साथ
चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी राजू सिंह के नलकूप में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार को उसने अपनी पुत्री रोशनी (16) को फोन से बातचीत करने से मना किया। इसके थोड़ी देर बाद वह शौच जाने के बहाने खेतों से दूर चली गई और नलकूप से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खड़े महुआ के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खेतों में मौजूद चरवाहों ने उसे फंदा में लटकता देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंच परिजनों ने फंदा से उतार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका पांच बहनों एवं एक भाई में तीसरे नंबर की थी। पिता ने बताया कि बेटी को फोन से बात करने के लिए मना किया था। शायद इसी से क्षुब्ध होकर उसने ऐसा कदम उठाया है। चर्चा है कि आत्महत्या करने के पहले मृतका ने अपने मोबाइल का सिम तोड़ कर फेंक दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
