रियल मीडिया
कानपुर l कानपुर प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को पत्रकार, छात्रनेता, स्वयं सेवक संघ से जुड़े समाजसेवी अजय अग्निहोत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
प्रेस क्लब कार्यालय में हुई सभा में छात्रनेता, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, अधिवक्ता और पत्रकार मौजूद रहे l सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि अजय सरल, सहज़, हंसमुख और हर किसी के सुख-दुःख में खड़े रहने वाले शानदार इंसान थे l अब सभी का दायित्व है कि उनके परिवार के साथ खड़े हों और जीविका का इंतज़ाम किया जाए l इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई ने कहा कि अजय जी की याद में हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा l इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी, भाजपा नेता भूपेश अवस्थी, निर्मल तिवारी, सर्वेश पांडे निन्नी, आलोक पांडे, गौरव सारस्वत, मोहित दुबे, शिवराज साहू, शैलेश अवस्थी, कौस्तुभ मिश्रा, अजय गुप्ता,नीरज तिवारी,शुभम,सागर गुप्ता अमित गुप्ता,संजीव शुक्ला,आनद शर्मा,उत्सव, दीपक सिंह, आशुतोष, गगन, महेश सोनकर अभिषेक सहित कई पत्रकार मौजूद रहे l

