चौकीदार को बंधक बना बदमाशों ने पानी टंकी में की लूटपाट

चौकीदार को बोरी में भरकर साइकिल समेत बाहर फेंका

सजेती थानाक्षेत्र के बावन गांव का मामला, फैली सनसनी
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। बीते शनिवार की देर रात थाना सजेती क्षेत्र के बावन गांव में दुस्साहसी बदमाशों ने पानी टंकी के चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट की। इतना ही नहीं उन्होंने उसे कपड़े की बोरी में भरकर बांधने के बाद साइकिल समेत पानी टंकी से करीब बीस मीटर दूर बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। रविवार की सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चौकीदार को इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया। जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है।
ग्राम पंचायत बावन के मजरा अनुइया में ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी टंकी में गांव का ही निवासी ज्ञान सागर (52) चौकीदार के पद पर कार्यरत है।
बीते शनिवार की रात बदमाशों ने बाउंड्री गेट का ताला तोड़कर पानी टंकी में धावा बोला। वहां सो रहे चौकीदार को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। और मुँह में उसी की बनियान ठूंस दी। इसके बाद गद्दे की कपड़े की बनी खोली में भरकर उसको उसी की साइकिल में लादकर ले गए। उसे साइकिल सहित बाउंड्रीवाल के बाहर लगभग 30 फीट की दूरी पर मरणासन्न हालत में फेंककर वापस फिर टंकी आए। और टंकी में लगे बैटरी इनवर्टर चोरी कर ले गए।
रविवार को सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल चौकीदार को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जॉच पड़ताल करने और बदमाशों की पहचानकर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।
इधर, पानी टंकी में हुई घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह हुई लूटपाट की घटना सनसनीखेज है। मालूम हो कि बदमाशों का एक संगठित गिरोह सक्रिय है। बताया कि वह पानी टंकियों को अपना शिकार बना रहा है।
फोटो- अस्पताल में भर्ती घायल चौकीदार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *