- एक तालाब में डूबा, दूसरा करंट लगने से मरा
घाटमपुर (कानपुर)। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुए आकस्मिक हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की तालाब में डूबकर जबकि दूसरे की बिजली का करंट लग जाने से मौत हो हुई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
पहला हादसा ग्राम हथेरुआ में हुआ। जहां पर लोहे के दरवाजे में आए करंट की चपेट में आकर युवक अरविंद कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरा हादसा ग्राम पहेवा में हुआ। जहां पर छोट्टन संखवार (45 वर्ष) की तालाब में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि छोट्टन शराब का लती था। वह बीते गुरुवार की शाम घर से साइकिल लेकर निकला था और रात को वापस नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित तालाब में उतराता मिला। उसकी साइकिल भी पानी के अंदर पड़ी हुई थी। गांववालों ने बताया कि वह नशे में तालाब में गिर गया होगा और डूब गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
