सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लेकर चिंता जताई

विधायक ने संयुक्त समिति की बैठक में उठाए मुद्दे
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। शुक्रवार को विधान सभा की संयुक्त समिति की बैठक में घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने पंचायत राज विभाग से जुड़े जमीनी मुद्दे उठाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।
विधान भवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधान सभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति संबंधी संयुक्त समिति की पंचायती राज विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सभापति श्रीराम चौहान ने की। घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील ने ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित जमीनी समस्याओं को विस्तार से रखा।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। कहा कि कानपुर नगर की ग्रामीण पंचायतों में नियुक्त लगभग 20 % सफाई कर्मचारी अपनी नियुक्त पंचायतों में कार्य न कर अन्यत्र कार्यरत हैं। जिससे ग्रामों में स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि ऐसे कर्मचारियों को पुनः नियुक्त पंचायतों में ही कार्यरत कराने हेतु निर्देश जारी किए जाएं।
उन्होंने ग्राम प्रधानों का मानदेय दो गुना करने और क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) के लिए भी मानदेय का निर्धारण किए जाने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्राम प्रधानों को मिलने वाला मानदेय अपर्याप्त है। ग्राम स्तर पर बढ़ते कार्यभार को देखते हुए उनका मानदेय वर्तमान से दो गुना किया जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देना आवश्यक है। ताकि गांवों में विकास कार्यों की गति बनी रहे और आमजन को सीधा लाभ मिल सके।
फोटो- बैठक में अपनी बात रखती विधायक सरोज कुरील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *