० संदिग्धों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की इमिलिया बाड़ा मुहाल में घर के बाहर चबूतरे में हत्या करके फेके गए जूती कारीगर की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है चर्चा है कि पुलिस ने दो महिलाओं के साथ तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
कस्बे के इमिलिया बाडा मुहाल में शुक्रवार को तड़के नागरा जूती कारीगर राम बिहारी का लहुलुहान शव पड़ोसी के दरवाजे पर बने चबूतरे पर पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के पुत्र प्रमोद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। तीनों टीमें रात दिन कार्य कर रही हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। चर्चा है कि पुलिस ने दो महिलाओं के साथ तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस इस प्रकरण को प्रेम प्रसंग का कारण भी मान रही है।
