फैक्टरी एरिया एवं अमिलिया थोक में पागल कुत्ते का आतंक

दो दिन में करीब 30 लोगों को बनाया निशाना
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के साथ अमिलिया थोक एवं फैक्टरी एरिया क्षेत्र में पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। इसने राह चलते करीब 30 लोगों को निशाना बनाया है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त है। एक दर्जन से ज्यादा लोग उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं। जहां सभी को वैक्सीन लगाई गई है।
पिछले दो दिनों से कस्बे की अमिलिया थोक एवं फैक्टरी एरिया में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। इसने दो दिनों में करीब 30 लोगों को अपना निशाना बनाया है। अमिलिया थोक निवासी शिवरती,संतोष कुमार,अन्नू,रमेश कुमार, मौसम अली, सविता देवी, अनिल कुमार, सौरभ, शुभम, रामचरन, मनीषा, बृजभूषण, अमन कुमार, आरिफ एवं पंकज आदि पागल कुत्ते के निशाना बने हैं। डॉ.शशांक ने बताया कि बुधवार को करीब तीस लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए।जिन्हें वैक्सीन लगाई गई है। लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह अचानक हमला कर काटने के बाद तेजी के साथ भाग जाता है। रात के समय निकलने वाले लोग इसे बेहद सतर्क हैं। यह पिछले दो दिनों से फैक्टरी एरिया से लेकर अमिलिया थोक के आसपास ही घूम घूम कर लोगों को निशाना बना रहा है।नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी आई है।कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *