भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के पंधरी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों में एक दुकान को निशाना बनाया। तीन घरों से करीब एक 112000 नकद व चार लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। वहीं दुकान से एक हजार रुपये चोरी हो गए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मौका मुआयना कर जांच कर कार्यवाही कर रही है।
थानाक्षेत्र के पंधरी गांव निवासी उदय प्रसाद ने बताया कि बीती रात करीब 1:00 से 3:00 बजे के बीच चोरों ने घर में घुसकर 60 हजार रुपये की नकदी व दो लाख के जेवरात पार कर दिए है। इसी तरह चंद्र कुमार ने बताया कि चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर 50 हजार की नकदी व दो लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। स्वामी प्रसाद ने बताया कि उसके घर से दो हजार रुपये चोरी हुए हैं। वहीं योगेश दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान से चोरों ने एक हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं। एक ही रात में तीन घरों व एक दुकान पर चोरी होने से गांव में सनसनी फैल गई है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी के खुलासा करने की मांग की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीरें मिली हैं। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
