भरुआ सुमेरपुर। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अतरैया गांव में चार भाइयों ने अपनी चार बहनों को राखी बांधने पर उपहार में फलदार वृक्ष भेंट किए हैं। बहनों ने भाइयों के साथ मिलकर इनको प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में रोपित किया है।
अतरैया निवासी अरविंद कुमार ने अपने भाई मुकेश, सूरज, शिवराम के साथ मिलकर बहन कमला सिंह, रोशनी देवी, सोनम सिंह, गोलू सिंह को राखी बांधने पर उपहार में फलदार वृक्ष भेंट किये। चारों बहनों ने चारों भाइयों के साथ मिलकर वृक्षों को प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में रोपित किया है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित करने का है ताकि लोग प्रेरित होकर वृक्षारोपण को बढ़ावा दें।

