रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। गत तीन जुलाई को क्षेत्र की ग्राम टेढ़ा में गोली मारकर युवक को घायल करने वाले 25 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि गत 3 जुलाई को टेढ़ा गांव में रिश्तेदारी में आए बांदा के कटरा मुहाल के निवासी आनंद सिंह ने महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा निवासी अनुरुद्ध सिंह को जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से गोली मार दी थी और फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। शनिवार को थाने के उपनिरीक्षक भानु प्रताप ने कांस्टेबल दिलीप सिंह, अनुराग सिंह के साथ मिलकर बांदा मार्ग में टेढ़ा गांव के समीप बरगदिया मोड़ के पास से इसकी गिरफ्तारी करके एक अदद तमंचा 32 बोर कारतूस बरामद करके जेल भेजा है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया घायल अनुरुद्ध सिंह के दादा रज्जन सिंह ने इसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था
इसके ऊपर 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।

