रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे से गुजरे बांदा मार्ग का चौड़ीकरण हाईवे के समीप कराकर टी आकार देने का कार्य पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया है। इसके बन जाने के बाद बांदा मार्ग को हाईवे के करीब जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
कई माह पूर्व पीडब्ल्यूडी ने हादसे रोकने के लिए कस्बे में हाईवे के पास बांदा मार्ग का निरीक्षण करके हादसे रोकने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत बांदा मार्ग का चौड़ीकरण के साथ हाईवे के समीप से लेकर रानी लक्ष्मी बाई तिराहा तक डिवाइडर के साथ सुंदरीकरण होना सुनिश्चित किया गया था। इसी प्रोजेक्ट के तहत पीडब्ल्यूडी ने हाइवे के समीप चौड़ीकरण करने का कार्य शुरू कराया है। इसके शुरू होते ही कस्बा वासियों ने राहत की सांस ली है।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि पीडब्लूडी पूर्व में चौड़ीकरण का कार्य महज देवगांव चौराहे तक कराना चाहता था लेकिन अब इसको आगे तक बढ़ाकर रानी लक्ष्मीबाई तिराहे तक डिवाइडर बनाकर सुंदरीकरण किया जाएगा। हाईवे के समीप बस स्टॉप में टी का आकार बनाकर सुंदरीकरण होगा। इससे हादसों में अंकुश लगेगा।

