रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बड़ागांव, टेढ़ा, पचखुरा,सिमनौडी,पंधरी, पारा रैपुरा आदि गांवों से आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं किसानों ने ब्लॉक प्रमुख जय नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपकर बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख ने खंड विकास अधिकारी के अलावा सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाई है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि दो दिन में बेसहारा गोवंश संरक्षित करने की बात कही है।
सोमवार को बड़ागांव,सिमनौडी,टेढ़ा,पंधरी,पारा रैपुरा आदि गांव से आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं किसानों ने विकासखंड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख से मुलाकात करके बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने की मांग कर ज्ञापन सौंपा। बीडीसी एवं किसानों ने ब्लॉक प्रमुख को बताया कि बेसहारा गोवंश के स्वच्छंद विचरण से खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ब्लाक प्रमुख ने बीडीओ के साथ सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों की शाम को बैठक बुलाकर गोवंश संरक्षित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि दो दिन में गोवंश संरक्षित किया जाएगा।

