
स्वामी प्रवक्तानंद की पहल पर पीड़ित परिवार को मिला राहत, वन विभाग को दिए कड़े निर्देश
मुकेश कुमार
पीलीभीत। ग्राम मंडरिया में बीते दिनों बाघ के हमले में मृत कृष्णा देवी के परिजनों से सोमवार को बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से इस दौरान उन्होंने मृतका के दोनों पुत्रों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। विधायक ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार, शासन और प्रशासन इस दुख की घड़ी में पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़े हैं।
विधायक ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और इसके स्थायी समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, बाघिन की निगरानी की जाए और प्रभावित गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
बताते चलें कि इस मामले को लेकर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने हाल ही में लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। इसके बाद शासन की ओर से तत्काल संज्ञान लिया गया और पीड़ित परिवार को सहायता राशि स्वीकृत की गई। विधायक की इस सक्रियता से वन विभाग व प्रशासन ने भी तेजी से कार्य शुरू कर दियाहै।
स्वामी प्रवक्तानंद क्षेत्र में वन्यजीव हमलों से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं। वे न केवल हर घटना पर मौके पर पहुंचते हैं, बल्कि प्रशासनिक दबाव बनाकर पीड़ितों को शीघ्र सहायता भी दिलाते हैं। उनके इस जनसेवक रूप की सराहना स्थानीय ग्रामीणों ने भी की है।
ग्राम मंडरिया व आसपास के क्षेत्रों में बाघ के हमले के बाद भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पिंजरे लगाने, रात्रि गश्त बढ़ाने और वन्यजीवों पर कड़ी निगरानी की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे, तब तक इस खतरे से निजात पाना मुश्किल
इस अवसर पर तहसीलदार, कानूनगो, ग्राम प्रधान नंदलाल, हरीराम सोनकर, देव मौर्या, पप्पू व चंद्रप्रकाश सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से वन्यजीव हमलों के स्थायी समाधान की दिशा में कठोर कार्रवाई की मांग की।
