श्रीपरमअक्रियधाम में उमड़ा श्रद्धा और विश्वास का जनसैलाब

अलखेश्वरनाथ महादेव के पूजन-दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पाया पुण्य लाभ

महामंडलेश्वर व विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जन समस्याओं के समाधान में जुटे
मुकेश कुमार
पीलीभीत।श्रीपरमअक्रियधाम आश्रम प्रांगण स्थित श्री अलखेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। दूर-दराज के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
श्रद्धालुओं में महिलाओं और माताओं की बड़ी संख्या शामिल रही। उन्होंने बताया कि यह मंदिर महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी के मार्गदर्शन में निर्मित हुआ है, जिससे आम श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन लाभ प्राप्त हो रहा है। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर की व्यवस्था और दिव्यता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा के चरणों में शीश नवाकर प्रार्थना करते हैं और उनकी कामनाएं पूर्ण भी होती हैं।
महामंडलेश्वर बनने पर हुआ भव्य स्वागत, क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने दीं शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त करने पर स्वामी प्रवक्तानंद जी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। उनके समर्थकों और भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और जयघोषों के साथ उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया।
जनदर्शन में जनसमस्याएं सुन रहे हैं विधायक, मौके पर ही दे रहे समाधान के निर्देश
श्रीपरमअक्रियधाम आश्रम स्थित खमरिया पुल कार्यालय पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आए क्षेत्रवासियों ने विभिन्न समस्याएं महामंडलेश्वर एवं विधायक स्वामी प्रवक्तानंद जी के समक्ष रखीं। उन्होंने न केवल गंभीरता से प्रत्येक समस्या को सुना, बल्कि संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश देकर उनका समाधान भी सुनिश्चित कराया।
स्वामी प्रवक्तानंद ने एक समस्या पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा,
“मैं विधायक अपने रिश्तेदारों और नातेदारों के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए बना हूं। यहां आने वाला हर व्यक्ति मेरा अपना है, उसका दुःख मेरा दुःख है। जब तक एक भी व्यक्ति परेशान है, तब तक मेरी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती।
हर दिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं अपनी समस्याओं के समाधान हेतु, जनसेवा में निरंतर जुटे हैं महाराज जी।
श्रीपरमअक्रियधाम पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, प्रशासनिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं। स्वामी प्रवक्तानंद स्वयं सुबह से देर शाम तक लोगों की बातें सुनते हैं और यथासंभव त्वरित समाधान उपलब्ध कराते हैं।
जनता का कहना है कि महाराज जी की कार्यशैली बिल्कुल भिन्न और प्रभावशाली है। वे ना केवल आध्यात्मिक पथ पर लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, बल्कि विधायक के रूप में आम जनमानस की सेवा भी तन-मन-धन से कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में श्रीपरमअक्रियधाम न केवल एक धार्मिक तीर्थ बन गया है, बल्कि जनकल्याण और सेवा का आदर्श केंद्र भी बन चुका है।
जनता ने जताया आभार, बोले – ऐसा जनप्रतिनिधि क्षेत्र का सौभाग्य
जनदर्शन में उपस्थित जनसमूह ने कहा कि जिस क्षेत्र में ऐसा जनप्रतिनिधि हो, वहां जनता कभी उपेक्षित नहीं रह सकती। उन्होंने कहा कि विधायक जी की संवेदनशीलता और कार्यशैली क्षेत्र को विकास के पथ पर निरंतर आगे ले जा रही है। मंदिर के माध्यम से धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *