गांववालों को मुंह चिढ़ा रहीं अधूरी पड़ी पेयजल टंकिया

  • हर घर नल, हर घर जल
  • स्वच्छ पेयजल योजना
    अवध दीक्षित
    कानपुर। प्रधान मंत्री की स्वच्छ पेयजल मिशन योजना के तहत गांवों में बनवाई गई अधिकांश पानी टंकिया आधी अधूरी पड़ी होने से समस्या है। इतना ही नहीं तमाम गांवों में अभी पूरी पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है। पतारा विकास खंड के कई गांव इस समस्या से ग्रसित हैं।
    सरखेलपुर गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एक वर्ष से बंद चल रहा है। राम कुमार कुशवाहा, कपूर सिंह कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा और जगदीश कुशवाहा ने बताया कि गांव के अंदर बिछाई गई पाइप लाइन में अभी तक पानी सप्लाई नहीं की जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के दौरान रास्ता खोदकर डाल दिया गया था। ग्राम के सभी रास्ते खराब होने से निकलना नहीं हो पा रहा है।
    इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने टंकी के पम्प हाउस पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करन कुशवाहा, चरन सिंह कुशवाहा, बदन कुशवाहा, राधा बुआ, अवधेश कुशवाहा, हरिश्चंद्र कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, शिवनाथ नागर, भुवनेश तिवारी, सुधीर तिवारी, राहुल कुशवाहा, प्रेम नारायण कुशवाहा, आलोक कुशवाहा, जगत कुशवाहा, राज कुमार शंखवार, विशाल, ननखा कुशवाहा, धीरज कुशवाहा और सतेंद्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
    गांववालों ने बताया कि पानी टंकी का निर्माण अधिशासी अभियंता खण्ड कार्यालय जल निगम (ग्रामीण) अर्मापुर कानपुर नगर उत्तर प्रदेश के द्वारा कार्यदायी संस्था मै.विंध्या टेलीलिंक्स लिमिटेड इंजी. प्राoलिo जेवी. द्वारा कराया जा रहा है। बताया कि कईबार शिकायत करने के बाद भी अधूरा कार्य पूरा नहीं करवाया जा रहा है। जिससे तीन ग्राम पंचायत सरखेलपुर, दतारी और पतरसा के लोग प्रभावित हैं।
    विरोध प्रदर्शन के दौरान कंपनी के एरिया मैनेजर इंजीनियर सुजीत स्वराज और आशुतोष यादव मौजूद थे।
    ग्रामवासी राम कुमार कुशवाहा और कपूर सिंह कुशवाहा और रविन्द्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने कई महीने पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। लेकिन, शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया है। कहा यदि एक सप्ताह में पानी की सप्लाई नहीं चालू होगी तो जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *