रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। सोशल मीडिया में अवैध असलहों संग फोटो अपलोड करने का चलन घटने की बजाय निरंतर बढ़ रहा है। अवैध असलहा रखने के शौकीन युवक पुलिस से बेखौफ होकर असलहा संग वीडियो, फोटो, अपलोड करके अपना शौक दर्शा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सोशल मीडिया पर नजर आया। युवक कस्बे के इमिलिया बाडा मुहाल का बताया जा रहा है।
कस्बे के तमाम ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं। जिसमें युवक असलहा लहराते हुए सोशल मीडिया में नजर आए हैं। पुलिस ने खोजबीन के बाद अवैध असलहा रखने के जुर्म में कार्यवाही भी की है। इसके बाद युवाओं का यह शौक कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा है। मंगलवार को एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी में एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें वह अवैध असलहे प्रदर्शन करता दिख रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि शेर अकेला काफी है। युवक इमिलिया बाड़ा मुहाल का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस तलाश में जुट गई है।

