भरुआ सुमेरपुर। सोशल मीडिया में तमंचे के साथ वीडियो अपलोड करने वाली युवक को पुलिस ने दबोचकर जेल भेजा है।
मंगलवार को कस्बे के इमिलिया बाडा मुहाल निवासी अमित पुत्र विक्रम वर्मा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में युवक तमंचे के साथ खुलेआम प्रदर्शन कर रहा था। इस खबर को बुधवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। खबर के छपते ही सक्रिय हुई पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ दबोचकर जेल भेजा है।
