जांच में गबन साबित होने पर डीएम ने प्रधान से डीपीआरओ ने सचिव से मांगा जवाब

भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत बड़ागांव में जिलाधिकारी के आदेश पर हुई त्रिस्तरीय जांच के बाद 6 लाख 56 हजार 302 रुपए का गबन साबित होने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है।
बड़ागांव निवासी रमेश निषाद ने प्रधान हरदौल निषाद एवं पंचायत सचिव ओमप्रकाश प्रजापति के खिलाफ विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता के साथ लिया था। इसकी जांच टीम बनाकर कराई गई। जांच में टीम को 656302 रुपए का गबन मिला था। इस जांच से जिलाधिकारी संतुष्ट नहीं थे लिहाजा उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की टीम गठित करके जांच आख्या मांगी थी। जांच टीम ने शिकायत की 12 बिंदुओं पर गहनता के साथ जांच करके 23 अप्रैल को बिंदुवार जांच आख्या प्रस्तुत की थी। इस टीम को भी 656302 का गबन मिला था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने 3 मई को ग्राम प्रधान हरदौल निषाद को नोटिस भेजकर 15 दिवस में जवाब मांगा है। इसी तरह 6 मई को जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत सचिव ओमप्रकाश प्रजापति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जवाब मिलने के उपरांत दोनों के खिलाफ कार्यवाही की राह प्रशस्त होगी। यह प्रकरण ब्लॉक में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *