भरुआ सुमेरपुर। बीती रात क्षेत्र के ग्राम पंधरी में एक युवा किसान की कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी पुत्र पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
पंधरी गांव निवासी लालता प्रसाद श्रीवास का पुत्र संदीप श्रीवास 36 वर्ष खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को रात करीब 9.30 बजे यह कूलर में उतरे करेंट की चपेट में आकर घर पर ही बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसको उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित करके पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पिता ने बताया कि यह दो भाइयों में बड़ा था और खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक हुई इस घटना से पत्नी प्रतिभा, पुत्री प्रकृति 12, पुत्र प्रवेश 8, भाई राहुल, पिता लालता प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पूर्व प्रधान अरविंद उर्फ बाले गुप्ता ने पीएम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रदान करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
