रियल मीडिया
स्पेशल करेस्पांडेंस
राठ हमीरपुर। आज तड़के 23 वर्षीय युवती ने फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर हल्काई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु राठ भिजवा दिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार जरिया थाना अंतर्गत ग्राम करही निवासी शिवपाल अहिरवार की 23 वर्षीय पुत्री अंगूरी ने आज सुबह फांसी से लटक कर अपनी मौत को गले लगा लिया। फांसी पर लटका देख आवाक परिजनों ने तत्काल ही पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने पुलिस ने पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु राठ भिजवा दिया है।
सूत्रों के अनुसार शिवपाल अहिरवार की पुत्री अंगूरी की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत स्थानीय ब्रह्मानंद विद्यालय में कुछ माह पूर्व संपन्न हुई थी। शादी संपन्न होने के बाद वर पक्ष ने परंपरागत शादी करने के लिए वधू पक्ष से कहा और इसीलिए इस शादी के बाद वधू को विदा नहीं कराया गया था।
बताते हैं कि बीती रात युवती ने देर रात्रि अपने पति से दूरभाष पर बात की और सुबह भी लगभग 7 बजे फिर से युगल के बीच तनावपूर्ण बात हुई।उसके तत्काल बाद ही युवती में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जबकि वर बैजनाथ पुत्र रमेश अहिरवार राठ कस्बे में ही चरखारी रोड पर परिवार के साथ रहता है और उसके परिजनों को आज ही अंगूरी के यहां बातचीत के लिए पहुंचना था।
बाॅक्स—–मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सरकार की ओर से शादी का खर्चा और उपहार भी दिए जाते हैं। यह सब संबंधित विकासखंड वाले व्यवस्थित करते हैं, जिसके चलते विकासखंड वाले निश्चित संख्या की शादियां करा कर अपने कर्तव्यों का पालन कर लेते हैं।
दरसल ऐसी शादियों में कुछ शादियां ऐसी भी करा दी जाती हैं।जो कि संपन्न होने और उपहार आदि प्राप्त करने के उपरांत दोनों ही पक्ष अपने अपने घर चले जाते हैं और शादियां बाद में कहीं और हो जाती हैं।अगर अभी तक हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाओं की शादियों की जांच की जाए तो बहुततेरी फर्जी शादियां निकल आएंगी। इस तरह सरकारी अधिकारी/ कर्मचारीगण सरकारी योजनाओं को पलीता लग रहे हैं।

