रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। सुमेरपुर कैथी मार्ग में बिरखेरा के मध्य दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। इस घटना में दोनों बाइकों में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
कैथी गांव निवासी शिवप्रताप सिंह 28 वर्ष बाइक से सुमेरपुर आ रहा था। अतरैया मोड़ के पास अतरैया गांव निवासी बबलू पाल 25 वर्ष मिल गया। उसने लिफ्ट मांगी तो शिवप्रताप सिंह ने उसे भी साथ ले लिया। बिरखेरा गांव के समीप सुमेरपुर से वापस लौटकर जा रहे शिवकुमार 25 वर्ष, विवेक कुमार 26 वर्ष, नरेश 28 वर्ष निवासी अतरैया की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइकों में सवार पांचो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है। इसमें बबलू की हालत गंभीर बताई जा रही है। शिवप्रताप सिंह की बहन की शादी 16 अप्रैल को है। बहन की शादी का सामान लेने वह बाजार आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया।



