बिजली कटौती के कहर से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार


० जनप्रतिनिधि बोले अधिकारी खराब करा रहे छवि

भरुआ सुमेरपुर। लू एवं गर्मी का कहर शुरू होते ही बिजली की कटौती कोढ़ में खाज बन गई है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अंधाधुंध कटौती से शासन की छवि खराब हो रही है। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी इस कटौती से नाराज हो रहे हैं और अधिकारियों पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगा रहे हैं।
शासन ने बुंदेलखंड को 18 से 22 घंटे बिजली देने का आदेश कर रखे हैं लेकिन धरातल में 12 से 14 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्र का है। यहां रात में ही सही सलामत बिजली मिल रही है। दिन में दिन भर गायब रहने से बूढ़े, बच्चे, महिलाएं गर्मी में परेशान रहते हैं। सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारी सरकार की छवि को बट्टा लगा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र शिवहरे ने कहा कि कस्बे में कटौती से बुरा हाल है। दोपहर के साथ रात में अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान है। विद्युत अधिकारी सरकार के मंशा पर पानी फेरकर सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। विद्युत वितरण उपखंड के अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि उनके स्तर से कोई कटौती नहीं की जा रही है। सारी कटौती 132केवी से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *