भरुआ सुमेरपुर। सुबह करीब 10:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से देवगांव में रेलवे लाइन के पास खेतों में खड़ी गेहूं की पराली में आग लग गई। इससे करीब 60 बीघा गेहूं की पराली जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बुधवार को सुबह 10:00 बजे देवगांव में रेलवे लाइन पार टेढ़ा की ओर बिजली के शार्ट सर्किट से खेतों में खड़ी गेहूं की पराली में आग लग गई। आग लगने से देवगांव के किसान बिंदा साहू, मिजाजीलाल, अंकित सिंह, भोला सिंह, अरिमर्दन सिंह, सचिन सिंह, राज सिंह, अनुराग सिंह, रामबरन सिंह के खेतों में खड़ी 60 बीघा की गेहूं की पराली खाक हो गई। इससे किसानों को भूसे का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बिजली के शार्ट सर्किट से 60 बीघा की पराली जलकर खाक
