एएनएम,आशा मिलाकर नियमित करें टीकाकरण-सरफराज खान

संचारी रोग के सर्वेक्षण की भी ली जानकारी
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के टेढ़ा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र में हो रहे टीकाकरण को देखने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ सरफराज खान एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अखिलेश मौके पहुंचे। उन्होंने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो रहे टीकाकरण की जानकारी एएनएम रीता सोनी से ली। उन्होंने नियमित टीकाकरण करने के भी आदेश दिए और मौजूद लाभार्थियों से जानकारी ली। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने सभी आशा एवं एएनएम को बताया कि इस समय गर्मी में तापमान बढ़ जाने के कारण लू लगने एवं हैजा, कालरा, डायरिया होने की संभावना अधिक रहती है। इसको देखते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए प्राथमिक उपचार के रूप में ओआरएस का घोल एवं अधिक पानी पीने के लिए कहा। उन्होंने यह भी बताया कि दोपहर में 12 से 3 बजे के बीच में धूप में न निकले। ताकि लू आदि से बचा जा सकें। ब्लाक कोऑर्डिनेटर अखिलेश कुमार ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ काम करके ग्रामीणों को लाभ पहुंचाएं।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुष्पेंद्र कुमार एवं श्याम यादव ने टीकाकरण एवं आशाओं के घर-घर जाकर संचारी रोग से पीड़ित लोगों का सर्वे करके उन्हें उपचार मुहैया कराने के आदेश दिए। यूनिसेफ ने स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य ठीकठाक पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *