रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर।कस्बे से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को बम बम भोले के उद्घोष के साथ रवाना हुआ। यह जत्था गुरुवार की शाम बालटाल पहुंचेगा और शुक्रवार को बालटाल से यात्रा में हिस्सा लेगा। अमरनाथ यात्रियों को कस्बा वासियों ने फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराकर विदाई दी।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था डा. नरेश शर्मा की अगुवाई में दोपहर को कस्बे से रवाना हुआ। यह कानपुर से ट्रेन पकड़कर जम्मू पहुंचेगा। गुरुवार की शाम यह बालटाल पहुंचकर शुक्रवार सुबह यात्रा शुरू करेगा। इस जत्थे में डा. नरेश शर्मा, पंकज तिवारी, संदीप साहू, मोहित साहू, पवन साहू, राकेश साहू, सतीश सोनकर, शुभम गुप्ता शामिल हैं। इन सभी अमरनाथ यात्रियों का कस्बावासी डा. नरेंद्र शर्मा, राजेश द्विवेदी, राधे शुक्ला, बउवा द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, बंटू सिंह, विजयकरन शर्मा, अनूप कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, लल्लू गुप्ता, ऋषभ शर्मा आदि ने फूल माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर बम बम भोले के उद्घोष के साथ विदा किया।

