भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर विवादित जमीन में जबरिया कब्जा करके प्लाटिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
कस्बे के बांकी मार्ग निवासी अवधेश कुमार बाजपेई, अशोक कुमार, मोहित कुमार, रोहित ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया कि गाटा संख्या 1827/4 रकबा 0.58 डिसिमल के भूमिधर मालिक है। यह भूमि सुमेरपुर मौजे में है अत्यधिक कीमती होने के कारण भूमाफिया नजरे गडाए हुए हैं। इस भूमि से लगी हुई गाटा संख्या 2827/5 जयकरन सिंह, जितेंद्र सिंह की भूमि है। उक्त लोगों ने कस्बे के अम्बरीश मिश्रा को बैनामा कर दी है। अम्बरीश मिश्रा मेरी भूमि पर कब्जा करके प्लाटिंग कर रहा है जबकि इसका वाद संख्या 110, वर्ष 2014 सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
