रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। सावन के प्रथम सोमवार को भोर होते ही शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे। बीहड़ों में विराजमान मानसर बाबा शिव मंदिर में भक्तों की लाइन लगी रही। यहां दिनभर मेले जैसा नजारा रहा।
भक्तों ने यहां शिवलिंग का भांग, धतूरा,विल्व पत्र, दूध,दही, शहद, घी, गंगाजल आदि से जलाभिषेक करके क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद भक्तों ने आश्रम के महंत स्वामी द्वारका दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा।

