भरुआ सुमेरपुर। गत 28 जून को ढाबे से खाना खाकर वापस कस्बे में आ रहे युवकों की कार टैंकर से भिड़ने के बाद हुई युवक की मौत के प्रकरण में भाई ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कानपुर के हेमंत विहार बर्रा 2 निवासी राहुल सिंह चंदेल ने बताया कि गत 28 जून की रात करीब 1:00 बजे मेरा भाई आदर्श सिंह अपने साथी राहुल श्रीवास्तव, विशाल सैनी, शिवसागर गुप्ता के साथ ढाबे से खाना खाने के बाद वापस कस्बे की तरफ आ रहे थे। एचयूएल गेट संख्या एक के समीप हाईवे में टैंकर जिसका नम्बर यूपी 91 एटी 4299 से टकरा गए। टैंकर में पीछे लाइट नहीं थी। इस घटना में मेरे भाई आदर्श सिंह चंदेल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
