दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में संचालित राम जी फिलिंग स्टेशन में कार में पेट्रोल भरवाने के दौरान कार सवार लोगों का सेल्समैन से विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे के वार्ड संख्या 16 के निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई बताया कि वह अपनी कार से अपनी बहन के यहां ममसी बुजुर्ग चित्रकूट जा रहा था। पंधरी गांव के पास संचालित राम जी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के लिए रुका और 1499 का पेट्रोल डालने के लिए कहा। सेल्समैन के बार-बार हरकत करने पर उसे कम पेट्रोल डालने का अंदेशा हुआ। इस पर वह पंप में लगे सहायता नंबरों का फोटो खींचने लगा। जिससे नाराज होकर सेल्समैन ने साथियों सहित उसके साथ मारपीट की। घटना के समय कार में उसका भाई विनोद तथा मित्र नईम अख्तर भी मौजूद थे। इसी तरह पेट्रोल पंप के सेल्समैन जंग बहादुर एवं छत्रपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि करीब 12:00 बजे धर्मेंद्र सिंह,विनोद सिंह,नईम अख्तर कार लेकर पंप पर पेट्रोल डलवाने आए और कम पेट्रोल डालने का आरोप लगाकर जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करके मारपीट की। दबंगी दिखाते हुए बगैर रुपए दिए जाने लगे। पूरी घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
