राठ—- कस्बे के रविदास मंदिर धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद अहिरवार ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व केवल अपनी कमाई पर ध्यान दे रहा है, जनता की समस्याओं से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
अहिरवार ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के दोनों डब्बे अब फेल हो चुके हैं। चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे—रेल लाइन बिछाने, टर्मिनल बस स्टैंड बनाने और सड़कों को चौड़ा करने की—लेकिन आज तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिले भर में अपराध और जुए-सट्टे के अड्डे धड़ल्ले से चल रहे हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य अपराध की दलदल में फंसता जा रहा है, जबकि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट भी दर्शाती है कि प्रदेश में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं।
कांग्रेस नेता ने मौजूदा सरकार को तानाशाही और झूठ पर आधारित करार देते हुए कहा कि इसके पास न कोई ठोस योजना है और न ही कोई उपलब्धि। साथ ही उन्होंने मीडिया की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. श्रीष राजपूत, वरिष्ठ नेता दुष्यंत राजपूत, महासचिव अजय राजपूत पदाधिकारी मौजूद रहे।
