राठ—–कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव में खेत जा रहे एक युवक पर दबंग ने हमला कर उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। हमले के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
जानकारी के अनुसार पीड़ित सिद्धगोपाल शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने खेत की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव का ही एक दबंग व्यक्ति पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने बेरहमी से लाठियों से पिटाई कर दी, जिससे सिद्धगोपाल घायल हो गया।
पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर राठ कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
