राठ—– क्षेत्र के मुस्करा थाना अंतर्गत ऐंझी गांव में गुरुवार शाम हुए हादसे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में गिरकर मौत हो गई। घटना से कार्यक्रम का माहौल गमगीन हो गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सरीला तहसील के बंडवा गांव निवासी 32 वर्षीय उपेंद्र पुत्र श्यामबाबू अपनी ससुराल ऐंझी गांव में आयोजित 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे वह अचानक नाले में गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार दोपहर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक उपेंद्र खेती-किसानी और पशुपालन के सहारे परिवार का भरण-पोषण करता था। उनके निधन से पत्नी सुषमा, सात वर्षीय पुत्र आयुष और पांच वर्षीय पुत्र पीयूष सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
मुस्करा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
