रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के स्टेशन मार्ग में नर्वदेश्वर आश्रम के बाहर नगर पंचायत की ओर से लगाए वाटर कूलर आश्रम के बाबा की दबंगी के चलते बिजली आपूर्ति ठप कर देने से गर्म पानी दे रहा है। इससे राहगीर परेशान है। कस्बे के निवासी प्रदीप कुमार, राजकुमार, संदीप कुमार,बाबू गुप्ता, राजू गुप्ता आदि ने बताया कि गर्मी के शुरुआत में स्टेशन के बाहर यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने वाटर कूलर की स्थापना कराकर विद्युत आपूर्ति आश्रम से कराई थी। लोगों ने बताया कि आश्रम के बाबा ने दबंगी दिखाते हुए इसकी विद्युत आपूर्ति ठप कर देता है। जिससे यह ठंडा पानी की बजाय गर्म पानी देता है। लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष से की थी। उन्होंने आश्रम के बाबा को बिजली की आपूर्ति बंद करने से मना किया था। इसके बाद महंत अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति बंद किए हैं। उधर बाबा का कहना है कि उनके आश्रम का कनेक्शन है। ज्यादा दुरुप्रयोग न हो इसलिए बंद कर देते है।

