रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए राजकीय महाविद्यालय का जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा के साथ मिलकर दोपहर में राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। महाविद्यालय को आरओ/एआरओ परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विद्या वर्मा के साथ कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राचार्या ने बताया कि महाविद्यालय के दस कक्षों में 480 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।उन्होंने बताया कि सुमेरपुर के राजकीय महाविद्यालय का कोड 021है। जिन अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र में केंद्र का कोड है वह सुमेरपुर महाविद्यालय ही आए।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार, थानाध्यक्ष अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।

