भरुआ सुमेरपुर। भवन निर्माण के लिए सरिया काटते समय ग्राइंडर मशीन में उतरे करेंट से राजमिस्त्री की चिपककर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव का निवासी नरायन कुशवाहा 25 वर्ष गौरी में रामकरन सविता का मकान बना रहा था। शनिवार सुबह सरिया काटने के लिए ग्राइंडर मशीन लगाते समय करेंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
