भरुआ सुमेरपुर। इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक यात्री की गिरने पर गार्ड ने ट्रेन को रुकवाकर वापस करीब तीन किलोमीटर लेकर गए और घायल यात्री को अपने केबिन में लेकर के ट्रेन को आगे बढ़ाया। सुमेरपुर पहुंचने पर उसे एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बांदा जनपद के चहितारा गांव निवासी सुरेंद्र वर्मा (40) अपनी पत्नी सीमा पुत्र अर्पित व आयांश के साथ सीकरी गांव निवासी अपनी बहन गीता हाल मुकाम सुमेरपुर के पास आ रहे थे। पत्नी सीमा ने बताया कि मौदहा से ट्रेन चलने के कुछ देर बाद के पति सुरेंद्र ने लघुशंका की बात कहकर गेट की तरफ गए और तभी अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गए। यात्री के गिरने पर अन्य यात्रियों ने शोर मचाया। गार्ड ने यात्रियों के शोर को सुनकर ट्रेन को रुकवा दिया। घटना की जानकारी होने के बाद वह मौदहा एवं सुमेरपुर स्टेशन मास्टरों को सूचित करते हुए करीब तीन किलोमीटर तक ट्रेन को वापस बैक कर ले गए और घायल यात्री को अपने केबिन में लेकर फिर ट्रेन का आगे बढ़वा। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर घायल को प्लेटफार्म पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।इसके बाद एंबुलेंस से पीएचसी लाया गया।हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

