भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांकी रोड निवासी महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा धृति शुक्ला ने हाईस्कूल में 91.8%अंक हासिल कर जिले में स्थान पाकर परिवार व कस्बे का नाम रोशन किया है।छात्रा की इस सफलता पर मां रुचि शुक्ला,पिता रविकांत शुक्ला एवं चाचा शशिकांत शुक्ला चाची प्रियंका शुक्ला ने मिठाई खिला कर खुशी जताई।छात्रा ने इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ शिक्षकों को दिया है।वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बन कर देश सेवा करना चाहती है।

