भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 16 के निवासी एक नव विवाहिता ने पति, सास, नंनद पर प्रताडना का मुकदमा दर्ज कराकर शादी में दिया गया। दहेज का सामान वापस दिलाने की मांग की है।
वार्ड संख्या 16 की रागनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी फरवरी 2024 में बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग निवासी नीरज उर्फ मुकेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति नीरज उर्फ मुकेश, सास लीला, नंनद मालती मारपीट करके अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता ने ससुरालीजनो से दहेज का समान वापस लाने की मांग की है। पुलिस ने पति, सास, ननंद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
