रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। मुख्यालय से सांवरिया लेकर कस्बे में आ रहे आटो हाईवे में नवीन गल्ला मंडी के समीप वनरोज से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
बुधवार को शाम करीब 4:00 बजे एक आटो मुख्यालय से सवारियां लेकर कस्बे में आ रहा था। नवीन गल्ला मंडी के समीप तेज रफ़्तार आटो अचानक हाईवे में आए वनरोज से टकराकर पलट गया। इस घटना में आटो में सवार किशन बाबू 22 सवासा बुजुर्ग, शकुंतला 42 पंधरी, सबीना 45 महेरा, सुरेश 25 बिंवार, राजेश कुमार 42 अतराहट बांदा गंभीर रूप से घायल हो गए। सबीना अपने भाई की मैय्यत में शामिल होने जा रही थी। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया यहां पर सभी को उपचार चल रहा है।

