तीजा मेला स्थल एवं नागनाथन तालाब का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण


भरुआ सुमेरपुर। आज आगामी ऐतिहासिक तीजा मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा द्वारा तीजा मेला स्थल एवं नागनाथन तालाब का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सफाई व्यवस्था, पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही पैदल गश्त, बैरिकेडिंग एवं सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीजा मेला जनपद की आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा हुआ है, अतः इसे शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

कुरारा के क्राइम इंस्पेक्टर होंगे मेला कोतवाल

भरुआ सुमेरपुर। पुलिस अधीक्षक ने मेला कोतवाली का प्रभारी कुरारा के क्राइम इंस्पेक्टर को बनाया है। यह जानकारी उन्होंने पशु बाजार मेला प्रांगण के निरीक्षण के दौरान मेला मालिक आदि से वार्ता करने के दौरान दी है। मेला मालिक ने यह मांग पीस कमेटी की बैठक में की थी। उन्होंने कहा था कि वह यहां तैनाती के दौरान मेला कोतवाली के प्रभारी रह चुके हैं। उनके अनुभव को देखते हुए यहां तैनात किया जाए।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा पशु बाजार मेला मैदान का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला मालिक सौमित्र सिंह से बातचीत के दौरान बताया कि कुरारा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रामकुमार यादव को मेला कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने मेला मैदान में बनने वाली अस्थाई मेला कोतवाली की जगह का भी अवलोकन करके मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *