चोरी का आरोप लगने से सहमे युवक ने की थी आत्महत्या
भरुआ सुमेरपुर।आत्महत्या को मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के 36 घंटे बाद मृत युवक का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे।
बीते बुधवार को थानाक्षेत्र के ग्राम कैथी निवासी अजीम खान गांव निवासी सुनील कुशवाहा पर 80हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस चौकी में बुलाएं जाने पर युवक गांव से लापता हो गया था। गुरुवार की सुबह यह रामपुर चौडगरा थाना जसपुरा बांदा में सड़क किनारे पेड़ पर लटका मिला था। शव के शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप गांव के चार लोगों पर लगाया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम शव परिजनों के सुपुर्द किया था। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। शुक्रवार को कैथी में तनाव पैदा होने लगा। इसकी भनक लगने पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने भारी पुलिस बल तैनात किया और थानाध्यक्ष जसपुरा से वार्ता करके स्थित से अवगत कराया। शुक्रवार को देर रात जसपुरा पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर गांव निवासी अजीम खान,असीम खान पुत्रगण लल्लू खान, नीरज शिवहरे एवं लल्लू खान को नामजद करके बीएनएस की धारा 108, 352, 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर जसपुरा पुलिस के सुपुर्द किया है। रिपोर्ट दर्ज होने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के 36 घंटे बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान ग्राम प्रधान अरिमर्दन सिंह के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रिपोर्ट दर्ज होने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के 36 घंटे बाद हुआ युवक का अंतिम संस्कार
