ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू

  • 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बन सकते हैं मतदाता
  • 19 अगस्त से शुरू, 29 सितंबर तक चलेगा अभियान
    अवध दीक्षित
    कानपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू हो गया है। यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा।
    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने का कार्य करेंगे। नए मकानों अथवा अब तक छूटे हुए मकानों के पात्र मतदाताओं के नाम भी दर्ज किए जाएंगे।
    डीएम ने कहा कि जो नागरिक ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास कर रहे हों और 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे। वहीं, जो व्यक्ति भारत के नागरिक नहीं हैं, न्यायालय द्वारा विकृत चित्त घोषित किए गए हैं या निर्वाचन संबंधी अपराधों के कारण मताधिकार से वंचित हैं, वे नाम दर्ज कराने के अधिकारी नहीं होंगे।
    पुनरीक्षण कार्य के लिए जनपद की 590 ग्राम पंचायतों में 869 बीएलओ और 90 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। तीन हजार तक मतदाताओं वाली पंचायत में एक बीएलओ और उससे अधिक मतदाताओं वाली पंचायत में दो बीएलओ लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत मतदाता सूची, विधानसभा की मतदाता सूची से भिन्न होती है। इसलिए सभी मतदाता बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम की जांच कर लें और नाम न होने की स्थिति में जुड़वा लें।
    उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक पात्र नागरिक अपने और परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य जांच लें। यदि नाम दर्ज न हो या संशोधन/विलोपन आवश्यक हो तो तुरंत संबंधित बीएलओ को सूचना दें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि 26 अगस्त तक किसी पंचायत में बीएलओ न पहुंचे या कोई शिकायत हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय, खंड विकास अधिकारी अथवा संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क किया जा सकता है।

इनसेट-
2021 के पंचायत चुनाव में थे 12.53 लाख मतदाता
कानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जिले के दस ब्लॉकों की 590 ग्राम पंचायतों में कुल 12,53,056 मतदाता थे। इनमें विकास खंड स्तर पर सरसौल की 62 ग्राम पंचायतों में 1,48,069, बिधनू की 59 पंचायतों में 1,45,041, शिवराजपुर की 64 पंचायतों में 99,148, पतारा की 50 पंचायतों में 1,13,403, कल्याणपुर की 49 पंचायतों में 1,40,663, चौबेपुर की 58 पंचायतों में 1,12,489, बिल्हौर की 68 पंचायतों में 1,36,778, घाटमपुर की 78 पंचायतों में 1,68,297, ककवन की 25 पंचायतों में 50,502 और भीतरगांव की 77 पंचायतों में 1,38,666 मतदाता शामिल थे।
इधर, मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू होने के बाद गांवों में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज होने लगी हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और कटवाने को लेकर दांवपेंच भी चालू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *