घाटमपुर (कानपुर)। सजेती थानाक्षेत्र के ग्राम बदले सिमनापुर में बीते मंगलवार की देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
बदले सिमनापुर गांव निवासी रावेंद्र सिंह परमार ने बताया कि उनका बेटा गौरव प्रताप सिंह (22) कानपुर में एक प्राइवेट बस कंपनी में काम करता था। बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर वह गांव आया हुआ था।
बीते मंगलवार की देर शाम वह घर के बाहर निकल गया। और वहां पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीता रहा। इसके बाद देर रात वापस घर लौटा। और कमरे में सोने चला गया।
बताया कि रात करीब 1:00 बजे के आसपास गौरव की मां अपने बिस्तर से उठी तो देखा कि बेटा अपने बिस्तर से नदारत था। उसने इधर-उधर तलाश शुरू की तो मकान के बाहरी कमरे में उसका शव फांसी पर झूलता मिला। बताया कि गौरव के गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था। और वह जमीन पर उकड़ू बैठा हुआ था। जबकि, कमरे का दरवाजा बाहर से भिड़ा हुआ था।
घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पिता रावेंद्र ने इसकी सूचना थाना सजेती में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया गया है। सजेती थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
