ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पीटा
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। बुधवार को कस्बा सजेती में अनियंत्रित ट्रक ने रोड में काम कर रहे एक मजदूर को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, भागने के प्रयास में दो अन्य को टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गए। वहीं, हादसा कर भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की जिससे वह भी गंभीर घायल हुआ है।
उन्नाव जनपद के शिवदीन गांव का रहने वाला ट्रक चालक राजेंद्र कबरई से ट्रक में गिट्टी लेकर लखनऊ जा रहा था। सजेती कस्बा के पास अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया।
अनियंत्रित ट्रक ने सजेती कस्बा में समिति के पास मोपेड से परचून का सामान लेने आए ग्राम मऊनखत (सजेती) निवासी कैलाश मिश्रा और अज्योरी निवासी साइकिल सवार महावीर को टक्कर मार दी। इस दौरान भागते समय रोड किनारे काम कर रहे मजदूर राधेश्याम को रौद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हमीरपुर जनपद के कुरारा थानाक्षेत्र के भौली गांव का रहने वाला था और एनएचएआई के अंडर में काम करता था।
इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पीट-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने किसी तरीके से ट्रक चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस घायलाें को लेकर इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर पहुंची। जहां डॉक्टर ने ट्रक ड्राइवर समेत घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई शुरू की।
फोटो- अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक
