
एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस
घाटमपुर (कानपुर) महीने के चौथे शनिवार को कोतवाली घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी अविचल प्रताप सिंह ने की। इस मौके पर कुल 13 प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए। जिनमें पुलिस और राजस्व से संबंधित 10 तथा सिर्फ राजस्व से संबंधित तीन प्रार्थना पत्र आए। लेकिन, मौके पर कोई निस्तारण नहीं हुआ। सभी प्रार्थना पत्रों को जांच और करवाई के लिए लिखा गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के कई गांव से आए लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ शिकायत की। बताया कि कस्बे के मूसानगर रोड पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में जिसकी संचालिका प्रतिमा सिंह पत्नी विनय कुमार निवासी मोहल्ला कूष्मांडा नगर घाटमपुर है। उसमें उन लोगों ने पैसा जमा निकासी किया था।
आरोप है कि उक्त ग्राहक सेवा केंद्र में संचालक और वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा मिली भगत करके ग्राहकों का लाखों रुपए गबन किया गया है। बताया कि उसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र में ताला बंद करके सभी फरार हो गए। तब से ग्राहक लगातार बैंक और थाने के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शनिवार को थाने पहुंचे जाजपुर निवासी शालू देवी, जय सिंह, पार्वती, गुड़िया देवी और संगीता आदि ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र में उनके लाखों रुपए गबन किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बताया गया कि जांच की जा रही है।
वहीं, एक अन्य मामले में कस्बा घाटमपुर निवासी डॉक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कस्बे के जहानाबाद रोड पर स्थित जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि पड़ोस के होटल एवं रिसोर्ट संचालक ने जबरन उनके प्लाट पर कब्जा कर लिया है।
मालूम हो कि इस बेशकीमती जगह को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से तनाव चल रहा है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी परेशान है। लेकिन अभी तक कोई सार्थक समाधान न निकलने से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसीपी केके यादव और प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के अलावा संबंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी मौजूद रहे।

