इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी महिला की हालत हुई मौत

परिजनों ने शव रोड पर रखकर हंगामा किया

सजेती थानाक्षेत्र के दुर्गागंज का मामला
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। बुधवार सुबह थाना सजेती क्षेत्र के दुर्गागंज गांव में झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही एक महिला की हालत बिगड़ गई और चंद मिनट बाद ही मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया। डेढ़ घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद परिजन माने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दुर्गागंज निवासी बलवान संखवार ऑटो पार्ट इंजीनियर है। उसकी पत्नी लवली (30 वर्ष) गांव में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलती थी। उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। लवली का मायका घाटमपुर थानाक्षेत्र के सलामतपुर गांव में है।
बुधवार की सुबह लवली अपनी दुकान पर थी। तभी उसे कुछ हरारत महसूस हुई। थोड़ी देर बाद पड़ोसी गांव रडौली निवासी प्राइवेट डॉक्टर अनूप शुक्ला वहां आया, तो लवली ने उसे अपनी समस्या बताई। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर अनूप ने लवली को एक इंजेक्शन लगाया।
बताया कि डाक्टर ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया वैसे ही लवली की हालत बिगड़ने लगी। उसे आनन-फानन वाहन में लादकर सीएचसी घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मौका देखकर प्राइवेट डॉक्टर अनूप शुक्ला मौके से फरार हो गया।
इधर, परिजनों और गांववालों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीएचसी के सामने मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ दो घंटा तक हंगामा चलता रहा। हंगामे को देखते हुए घाटमपुर सजेती और आसपास की पुलिस चौकियों का फोर्स मौके पर बुलवा लिया गया।
रोड जाम और हंगामे की खबर पर एसडीएम (घाटमपुर) मनीष कुमार और एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव के साथ ही भाजपा नेता विजय सचान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उत्तेजित परिजनों और मृतका के घरवालों को समझा बुझाकर जाम खोलने के लिए राजी किया।
इस दौरान मुगल रोड पर डेढ़ घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। शाम 4:00 बजे करीब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मृतका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसे देखते हुए शासन से मिलने वाली सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई हैं। बताया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फाइल फोटो- मृतका लवली, सड़क पर जाम लगाए ग्रामीण और जाम में फंसे वाहन और एंबुलेंस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *