घाटमपुर (कानपुर)। बीते मंगलवार की देर रात सजेती थानाक्षेत्र में एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कानपुर देहात जनपद के अमरौधा थाना क्षेत्र के ट्यूगा गांव निवासी अनुराग (28 वर्ष), बीते मंगलवार को अपने गांव से वाया सजेती होकर मऊनखत अपने मौसा राम दयाल निषाद के यहां बाइक से जा रहा था।
जैसे ही वह हाइवे पर स्थित सजेती पॉवर हाउस के पास पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को टोल एंबुलेंस से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मृतक के परिजन सीएचसी घाटमपुर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। वहीं, पुलिस दुर्घटना करके भागे वाहन की तलाश कर रही है।
